स्मैक बेचने वालों की धड़पकड़ जारी, एक ओर आया पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में नशें के खिलाफ चलाये अभियान में पुलिस द्वारा दिन प्रतिदिन नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते मंगलवार की रात को चैंकिग के दौरान एक स्मैक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस ने तस्कर में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर तस्कर के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने किया खेल- सामाजिक व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित

प्राप्त जानकारी के अनुसार गन्ना सेंटर चौकी पुलिस बीती रात रामपुर रोड में चैकिंग अभियान चलाये हुए थी। इस बीच पुलिस ने स्कूटी संख्या यूके 04एसी-5819 को रूकने का इशारा किया तो चालक ने भागने का प्रयास करने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। जब चालक से स्कूटी के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो वह सकपका गया। शक होने पर पुलिस ने जब चालक की तलाशी ली तो 4.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्कर ने अपना नाम गुलफाम पुत्र स्व. मोहम्मद अहमद निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा बताया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह उक्त स्मैक बिलासपुर से लेकर आया है और उसे हल्द्वानी में बेचने के लिए ले जा रहा था। इस कारोबार को वह लंबे समय से अंजाम देता चला आ रहा है। पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद बिलासपुर निवासी असलम मुल्ला नामक व्यक्ति को भी वांछित कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440