स्मैक तस्करों को संरक्षण देने वाले तीन को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशाखोरी व मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के अन्तर्गत जहां एक ओर स्मैक तस्करों पर आये दिन कार्रवाई की जा रही है वहीं पुलिस द्वारा इन स्मैक तस्करों को संरक्षण देने वालांे के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है। पुलिस द्वारा स्मैक तस्करों को संरक्षण प्रदान करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि थाना क्षेत्र में पकड़े गये स्मैक तस्करों से पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि स्मैक तस्करों को कुछ लोग संरक्षण प्रदान कर रहे हैं इसी क्रम में पुलिस द्वारा हसीन पुत्र मेहंदी हसन, जीशान उर्फ अमन पुत्र आफताब निवासी गफूर बस्ती, अनस उर्फ कुबड़ा पुत्र निवासी नई बस्ती को गिरफ्तार किया जो कि स्मैक तस्करों को संरक्षण देते चले आ रहे थे। उन्होंने बताया कि यह तीनों भी मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रहे हैं। हसीन तीन बार व जीशान व अनस एक-एक बार जेल की हवा भी खा चुके हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने तीनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में एसआई भुवन राणा, सुनीता कुंवर, कांस्टेबल हरिकृष्ण मिश्र, भूपेंद्र ज्येष्ठा, कमल पंत शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440