समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में देहरादून पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो 64 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को अपने जाल में फंसाकर नशे का कारोबार कर रहा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना क्षेत्रों को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी अभियान के तहत पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सारना नदी के किनारे स्थित राजा के ढाबा के पास चौकिंग के दौरान अभियुक्त सागर पोखरियाल को गिरफ्तार किया। वह पौड़ी गढ़वाल का निवासी है और पूछताछ में उसने बताया कि वह रोजगार की तलाश में देहरादून आया था। नशे की लत के चलते उसने सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर औद्योगिक क्षेत्र और शिवनगर बस्ती में महंगे दामों पर बेचने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि नशे के कारोबार में लिप्त लोग पुलिस की सख्त निगरानी के बावजूद अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की कड़ी कार्रवाई ने इस नेटवर्क को एक और झटका दिया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440