रेलवे जमीन पर अतिक्रमण मामले को लेकर सपा नेता शुएब अहमद सर्वाेच्च न्यायालय की शरण में पहुंचे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुएब अहमद रेलवे जमीन पर अतिक्रमण के मामले को लेकर सर्वाेच्च न्यायालय की शरण में पहुंचे हैं। रविवार को दिल्ली पहुंचे शुएब अहमद ने वकीलों से राय शुमारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के आशियानों को बचाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। किसी भी हाल में गरीबों के आशियानों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   हेमन्त साहू बने नैनीताल जिले के प्रभारी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

आपको बताते चले कि रेलवे भूमि पर जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाना हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने जिला प्रशासन को प्लान बनाकर सौंप दिया है। वहीं अतिक्रमण हटाए जाने से स्थानीय लोगों में भय और दहशत का माहौल है। लोगों को राहत दिलाने के लिए सपा नेता शुएब अहमद ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से राय शुमारी की। उन्होंने रेलवे पर जमीन का गलत सीमांकन करने का आरोप लगाया। साथ ही राज्य सरकार से गरीबों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रकरण में हर स्तर की लड़ाई गरीबों के हित में लड़ेंगे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440