छपाक फिल्म को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के लिये करवाया यह…

खबर शेयर करें

समाचार सच, लखनऊ (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी ने दीपीका पादुकोण की फिल्म छपाक को अपने कार्यकर्ताओं को दिखाने के लिए लखनऊ के गोमतीनगर के मल्टीप्लेक्स में एक शो बुक किया है। सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है। बता दें कि यह फिल्म एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। सपा नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव की सरकार में एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए सर्वाधिक काम किया गया है। गोमतीनगर में एसिड पीड़िताओं के लिए एक कैफे की शुरुआत भी कराई गई थी। जेएनयू में हिंसा मामले पर चल रहे प्रदर्शन में दिपीका पादुकोण ने भाग लिया था जिसके बाद से भाजपा से जुड़े संगठन इस फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए प्रचार कर रहे है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर की घोषणारू गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार ने ‘छपाक’ को टैक्स फ्री कर दिया है। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार (9 जनवरी) को ट्वीट कर कहा कि दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म ‘छपाक’ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। उसको मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ पीड़ा , आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440