समाचार सच, हल्द्वानी। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच, हीरानगर में आयोजित उत्तरायणी कौतिक अपने पूरे शबाब पर है। मेले के छठे दिन सोमवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोकसंगीतए पारंपरिक वेशभूषा और रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को पहाड़ की लोकसंस्कृति से रूबरू कराया।
सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक बलवीर सिंह राणा और प्रियंका चंद ने कुमाऊंनी गीतों की सुमधुर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों की प्रस्तुतियों से मेला परिसर पूरी तरह पर्वतीय रंग में रंगा नजर आया।
दिन के समय आयोजित प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस शिशु वर्ग में लावण्या पांडेए बाल वर्ग में अदिति भंडारी और किशोर वर्ग में यथार्थ पंत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल अंडर-14 वर्ग में एसेंट पब्लिक स्कूल विजेता और आनंदा एकेडमी उपविजेता रही। स्कूल वर्ग में सरस्वती एकेडमी ने पहला और हैरिटेज स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया।
रस्सा खींच प्रतियोगिता में महिला ओपन वर्ग में गोरापड़ाव की टीम विजेता बनीए जबकि सनातनी शेरनी उपविजेता रही। सीनियर बालिका वर्ग में पापा की शेरनी और टीम धुरंधर क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रही। अंडर.14 वर्ग में रामदूत बॉयज तथा अंडर.16 वर्ग में एबीएम टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कवि सम्मेलन में डॉण् प्रदीप उपाध्यायए करुणा शंकर कांडपाल और सुरेश चंद्र रूबाली ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक यथार्थ और पहाड़ी जीवन की संवेदनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कियाए जिससे श्रोता भावविभोर हो उठे।
देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वालए पूर्व विधायक नारायण पालए मंडी परिषद अध्यक्ष डॉण् अनिल कपूर डब्बू सहित अन्य अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारियों और नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



