विवेकानन्द जयंती पर अरुणोदय संस्था की भाषण प्रतियोगिताः जूनियर में दीक्षा परगांई प्रथम, सीनियर में अर्चना पंत व हितेश जोशी संयुक्त विजेता

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अरुणोदय संस्था, नवाबी रोड हल्द्वानी के तत्वावधान में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर अरुणोदय श्रीमती आनन्दी देवी रावत धर्मशाला परिसर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य जूनियर एवं सीनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 38 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

जूनियर वर्ग के परिणाम
जूनियर वर्ग में विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। निर्णायक डॉ. पुष्पलता जोशी एवं विनायक जीवन जोशी के निर्णयानुसारः
प्रथम स्थानः दीक्षा परगांई (बियर शिवा स्कूल)
द्वितीय स्थानः हर्षित मिश्रा (श्री सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय)
तृतीय स्थानः अदिति पाण्डे (डी.ए.वी. स्कूल)
सांत्वना पुरस्कारः मृदुल पंत (डी.ए.वी. स्कूल)

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में श्री हजारी प्रसाद अग्रवाल जयंती पर 21 कुंडीय हवन, मंत्रोच्चार से गूंजा परिसर

सीनियर वर्ग के परिणाम
सीनियर वर्ग में विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानन्द जी एवं उनके आध्यात्मिक विचारों पर सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. दीपा काण्डपाल एवं गोपाल दत्त सती के निर्णयानुसारः
प्रथम स्थान (संयुक्त): अर्चना पंत (बियर शिवा स्कूल) एवं हितेश जोशी (डी.ए.वी. स्कूल)
द्वितीय स्थानः भूमिका भट्ट (बियर शिवा स्कूल)
तृतीय स्थानः दिव्यश जोशी (श्री सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय)
सांत्वना पुरस्कारः मानवी वार्ष्णेय (बी.एल.एम. एकेडमी)

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी के प्रधानाचार्य डॉ. डी.के. पंत, अरुणोदय संस्था के अध्यक्ष जीवन चन्द्र जोशी एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। संस्था अध्यक्ष जीवन चन्द्र जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि संस्थापक सदस्य जी.डी. सती ने अरुणोदय संस्था की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें -   षट्तिला एकादशी पर भगवान विष्णु के लिए व्रत-पूजा की जाती है

कार्यक्रम में न्यास अध्यक्ष जीवन सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष डी.के. पलड़िया, डॉ. पुष्पलता जोशी, कोषाध्यक्ष लतेश मोहन, डॉ. दीपा काण्डपाल, मधुसूदन लोहनी, नेत्र बल्लभ जोशी, विशाल सिंघल, मोहिता काण्डपाल, बी.सी. पाण्डे, डॉ. जानकी त्रिपाठी, निरंजना पाण्डे, निशा पाण्डे, पूरन सिंह जीना, मदन लाल सिंघल, कैलाश तिवारी, नारायण दत्त जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महामंत्री बिपिन चन्द्र पाण्डे द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440