इंस्पिरेशन कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन में स्पोर्ट मीट ‘स्पर्धा’ का हुआ भव्य समापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। काॅलेजों में खेल कूद प्रतियोगिताएं ना केवल विद्यार्थियों में प्रतियोगी बनने हेतु प्रेरित करते हैं, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु भी अत्यंत लाभप्रद होते हैं। उक्त उदगार काठगोदाम पौलीशीट स्थित इंस्पिरेशन कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन परिसर में स्पोर्ट मीट ‘स्पर्धा’ के दूसरे दिन समापन समारोह में काॅलेज के निदेशक दीपक बल्यूटिया ने व्यक्त की।

वहीं द्वितीय दिवस विशिष्ट अतिथि दिक्षांत इन्टरनेशनल स्कूल के निदेशक व आम आदमी पार्टी के नेता समित टिक्कू द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी रूचि लेने की सलाह दी गयी। उन्होनें कहा कि आपने मोबाइल युग में विद्यार्थियों को खेल के मैदान के प्रति विशेष आकर्षण पैदा करने पर बल दिया जाए। काॅलेज के सचिव संजय जैन एवं प्राचार्या डॉ0 सीमा धानिक ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

Ad-ShankarHospital
Ad-NagpalJewellers
Ad-DeepCaterers

काॅलेज की प्राचार्या डॉ0 सीमा धानिक ने विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए खेल के महत्व पर चर्चा की और कहा कि, शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलों द्वारा छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।

यह भी पढ़ें -   आरटीओ रोड चौकी पुलिस ने पकड़ा एक शराब तस्कर, देशी शराब के 96 पव्वे बरामद

स्पर्धा के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिता में 3 अलग-अलग सदनों के छात्र-छात्राओं के बीच वाॅलीबाल व खो-खो का फाइनल मुकाबला खेला गया। और अन्य खेल लॉग जंप, शाॅट-पुट, डिस्कस थ्रो, लेमन रेस, सैक रेस व टग आॅफ वाॅर जैसी खेल-प्रतियोगिताओ में एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। जिस बीच विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखनें को मिला। काॅलेज के निदेशक दीपक बल्यूटिया ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।

खेल में प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर तीनों सदनों को अंक दिए गए। जिसमें अब्दुल कलाम सदन को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर प्रथम स्थान, राधाकृष्ण सदन को द्वितीय स्थान व विवेकानंद सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया व ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनों सदनों के प्रमुख शिक्षकों ने अपने-अपने कर्तव्यों का पूर्णरूप से निभाया। जिसमें डॉ0 गायत्री मठपाल, डॉ0 रूपा पालीवाल, डॉ0 प्रमिला सुयाल, भारती भंडारी, दीप्ति बरोला, दीपिका धानिक, मोहना बिष्ट, प्रियंका साह, गणेश सिंह, पवन सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद थे। समापन के अवसर प्राचार्या डॉ0 सीमा धानिक नेे विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि तथा छात्र-छात्राओं के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिताओं का परिणाम –

यह भी पढ़ें -   बैंक में बंधक रखी गई भूमि को बेचने के मामले में दि नैनीताल बैंक प्रबंधन की ओर से मुकदमा दर्ज

वाॅलीबाॅल – अब्दुल कलाम सदन (प्रथम)
खो-खो – विवेकानंद सदन (प्रथम)
टग आॅफ वाॅर – अब्दुल कलाम सदन (प्रथम)

लांग जंप (महिला) – हिमानी बोरा (प्रथम), ज्योति सुयाल (द्वितीय), विशाखा नेगी (तृतीय)।
लांग जंप (पुरूष) – अभय भोटिया (प्रथम), मनीष टम्टा (द्वितीय), अजय कुमार (तृतीय)।
शाॅट-पुट (महिला) – हंसा कोश्यारी (प्रथम), अंकिता (द्वितीय), विशाखा नेगी (तृतीय)।
शाॅट-पुट (पुरूष) – अभय भोटिया (प्रथम), अजय कुमार (द्वितीय), मनीष टम्टा (तृतीय)।
डिस्कस थ्रो (महिला) – प्रीति मोहन (प्रथम), चंपा अधिकारी (द्वितीय), यशीता नेगी (तृतीय)।
डिस्कस थ्रो (पुरूष) – मनीष टम्टा (प्रथम), अजय कुमार (द्वितीय), अभय भोटिया (तृतीय)।
रेस (50मी) – विशाखा नेगी (प्रथम), भावना (द्वितीय), हरशिखा (तृतीय)।
रेस (100मी) – विशाखा नेगी (प्रथम), हिमानी (द्वितीय), हरशिखा (तृतीय)।
लेमन रेस (महिला) – हंसा कोश्यारी (प्रथम), चित्रा टम्टा (द्वितीय), गंगा फर्तीयाल व प्रीति मोहन (तृतीय)।
लेमन रेस (पुरूष) – गणेश (प्रथम), हर्षित चौहान (द्वितीय), अभय भोटिया (तृतीय)।
सेक रेस (महिला) – हंसा कोश्यारी (प्रथम), गीता (द्वितीय), भावना जोशी (तृतीय)।
सेक रेस (पुरूष) – अजय कुमार (प्रथम), मनीष टम्टा (द्वितीय), अभय भोटिया (तृतीय)।

Sport meet ‘Spardha’ concludes grandly at Inspiration College of Teacher Education

AnilJewellers
BasantArya
AshuJewellers
AlShifaMedicine
ChamanSonsJewellers
ChandraLakshmiJewellers
BholaJewellers
ChotuMurtiKalaKendra
DurgaAbhushan
ChandrikaJewellers
GurukripaRatnKendra
GandhiJewellers
JaiSainJewellers
KumaunAbhushan
MangalamAbhusha
NelkanthJewellers
JankiTripathi
GayatriJewellers
OmkarJewellers
OPNutritionsHub
ParvatiKirola
PriyaJewellers
PremJewellers
RadhikaJewellers
RaunakFastFood
ShantiJewellers
SidhhartJewellers
SwastikAutoDeals
SitaramGarments

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *