पुलिसिंग में लापरवाही पर एसएसपी मीणा ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा पुलिसिंग कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में थाना भीमताल में दर्ज एक मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर दरोगा रविंद्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चौकी ट्रांसपोर्ट नगर, हल्द्वानी में तैनात अपर उपनिरीक्षक राजेंद्र मेहरा को भी निलंबित किया गया है।

एसएसपी ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी मामले में लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

एसएसपी ने बताया कि चौकी ट्रांसपोर्ट नगर, हल्द्वानी में तैनात अपर उपनिरीक्षक राजेंद्र मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई हल्द्वानी निवासी दिलीप सिंह अधिकारी की शिकायत पर की गई है।

आवेदक ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ हुई दुर्घटना की शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की गई और न ही अभियोग पंजीकृत किया गया। जांच में उपनिरीक्षक राजेंद्र मेहरा की लापरवाही पाई गई, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गौरतलब है कि एसएसपी मीणा इसी सप्ताह 10 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर चुके हैं। पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440