वायरल वीडियो में दिखी एसएसपी नैनीताल की सख्ती, ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस का संदेश, बोले- मेरी आत्मा नहीं मरी है, देंखे वीडियो…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नैनीताल पुलिस द्वारा अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए इस वीडियो को लेकर लोग एसएसपी मीणा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में एसएसपी 28 दिसंबर को आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश देते नजर आ रहे हैं।

ड्रग्स के खिलाफ सख्त चेतावनी
उक्त वीडियों में बीते 28 दिसम्बर को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले की पुलिस क्राइम मीटिंग ले रहे हैं, और ड्रग्स के बढ़ते मामलों पर नाराजगी जताते हुए पुलिसकर्मियों को साफ निर्देश दे रहे हैं कि किसी भी रैंक के अधिकारी या कर्मचारी द्वारा ड्रग्स के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि कुछ लोग ड्रग्स का काम कर दूसरों की नस्लें खराब कर रहे हैं, और तुम लोग तमाशा देख रहे हो। आप लोगों की आत्मा मर गई होगी, लेकिन मेरी आत्मा नहीं मरी है।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

युवाओं के भविष्य की चिंता
एसएसपी ने जोर देकर कहा कि पुलिसकर्मी अपनी सोच बदलें और समाज में घर बर्बाद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा, युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही है और उनके परिवार तबाह हो रहे हैं। अगर कार्रवाई नहीं हो रही है, तो इसके कारण बताए जाएं।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सोशल मीडिया पर मिल रही प्रशंसा
यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एसएसपी की सख्ती और उनकी कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं। कई लोग इसे पुलिसिंग में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहे हैं।

नैनीताल पुलिस का जीरो टॉलरेंस मैसेज
इस वीडियो के माध्यम से एसएसपी ने ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का संदेश दिया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि ड्रग्स के मामलों में किसी को भी नहीं बख्शा जाए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440