दिल्ली-उत्तराखण्ड व यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल 6.6 रही तीव्रता

खबर शेयर करें

Strong earthquake in entire North India including Delhi-Uttarakhand and UP, Richter scale being 6.6

समाचार सच, नई दिल्ली/उत्तराखण्ड (एजेन्सी)। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार (23 मार्च, 2023) रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए। मंगलवार रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी इसके झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी और चमोली ​सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड को मिलेगा जल सुरक्षा का मजबूत मॉडल, सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी की अहम बैठक

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप के झटके भारत के अलावा और भी कई पड़ोसी देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार शाम आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैयजाबाद में था।

देश की राजधानी नई दिल्ली के शकरपुर इलाके में भूकंप की वजह से एक इमारत के टेढ़ी हो जाने की खबर थी। हालांकि सिविल डिफेंस की टीम ने इसे गलत करार दिया। मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस के एक सदस्य ने बताया कि शकरपुर में बिल्डिंग पहले से ही ऐसी बनी हुई थी क्योंकि वहां पहले से गैप था। भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह एक फर्जी कॉल थी। स्थिति नियंत्रण में है। हमने इमारत को ऊपर से नीचे तक चेक किया और कोई समस्या नहीं है

यह भी पढ़ें -   लालकुआं: अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत, NH-109 पर मचा हड़कंप

न्यूज एजेंसी के संवाददाता से बातचीत में लुधियाना की एक महिला ने कहा, “मैं सोफे पर बैठी हुई थी और अपने बेटे से बात कर रही थी, तभी मैं हिलने लगी। मैंने सभी को अलर्ट किया। सभी लोग बाहर निकले, हमने बहुत तगड़े झटके महसूस किए।”

जम्मू के कटरा में भूकंप के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आई। एक गेस्ट हाउस के मालिक शुभम ने कहा कि भूकंप के बाद यहां आए हुए श्रद्धालू होटल छोड़कर सड़कों पर आ गए। मां की कृपा से यहां कोई जान और माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन लोग अभी डरे हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440