समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने रविवार को वार्ड 49 (तल्ली बमौरी) में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का अपील की।

जनसंपर्क अभियान की शुरूआत श्यामा गार्डन से तल्ली बमौरी क्षेत्र में की गयी। अम्बा नगर, अमरावती कॉलोनी, भट्ट कॉलोनी, मुकुल विहार, शक्ति नगर, सुनार गली आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर सुमित हृदयेश ने सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क में स्थानीय लोगों ने टीका लगाकर और आरती उतारकर सुमित का तल्ली बमौरी आगमन पर स्वागत किया और भरपूर समर्थन और मतदान का भरोसा दिया।
इस अवसर पर पार्षद विनोद दानी, पार्षद नीमा भट्ट, पार्षद मुकुल बलूटिया, पार्षद राजेन्द्र जीना, भागीरथी बिष्ट, योगेश कबड़वाल, संदीप बिनवाल, किरन डालाकोटी, पुष्पा सम्मल, नेत्र जोशी, कौशलेंद्र भट्ट, संजय जोशी, बलवंत मेहरा, मुकेश सक्सेना, उमेश महतोलिया, डी. एस. अधिकारी, रेनू कांडपाल, बिना पाठक, मोहित आनंद, धीरज वर्मा, महेश दानी, चंदू कफलटिया, दीपक साह, मनमोहन जोशी, मधु सांगुड़ी, रमा शर्मा, भुवन दानी, हितेश सुयाल, हरीश जोशी, आदि ने अलग अलग क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को जनसंपर्क करवाया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440