कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने पर सुमित हृदयेश ने जताया काईकमान का आभार, भावुक होकर बोले- मां के अधूरे सपनों को करेंगे सभी के साथ मिलकर पूरा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विधानसभा हल्द्वानी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित होने पर सुमित हृदयेश ने कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया है। रविवार को यहां स्वराज आश्रम में पत्रकारों बातचीत करते हुए भावुक हो गये। इस दौरान उनका कहना था कि वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपनी मां के अधूरे सपनों को सभी के साथ मिलकर पूरा करने का कार्य करेंगे।

Ad Ad

सुमित ने दावा किया है कि हल्द्वानी के साथ ही जिले की सभी छह सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की झूठी सरकार से जनता नाराज है और अब सबक सिखाने का समय आ गया है। प्रदेश की जनता परिवर्तन का मूड बना चुकी है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ने आईएसबीटी, चिड़ियाघर, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तथा रिंग रोड जैसे तमाम अधर में लटके हुए कार्यों को पूरा कराने का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें -   डांस फीवर 2025ः हल्द्वानी ऑडिशन में 145 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा, 60 पहुंचे सेमीफाइनल में

सुमित का कहना था कि उनका टिकट फाइनल होने के बाद अब सब उनके साथ है। उनकी जीत के लिए सभी लोग मिलकर काम करेंगे। अपनी संकल्प यात्रा में वह जिन लोगों से नहीं मिल पाए। उनका आशीर्वाद लेने के लिए दोबारा घर-घर जाएंगे। इस दौरान पत्रकारों के बीच अपनी बात रखते हुए सुमित स्व. इंदिराहृदयेश को याद कर वह भावुक हो गये और बोले कि माता-पिता का साया ही बच्चों के लिए काफी होता है। परन्तु उनकी मां के जाने के बाद पार्टी ने कभी भी मां की कमी नहीं होने दी। उनका हर कदम पर साथ दिया है।

यह भी पढ़ें -   ८ जुलाई २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर वार्ता से पूर्व स्वराज आश्रम पहुंचे सुमित हृदेश का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पुष्पा सम्मल, रत्ना श्रीवास्तव, जगमोहन चिलवाल, एडवोकेट गोविन्द बिष्ट सहित भारी संख्या में कांग्रेसीजन मौजूद थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440