समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। यहां नैनीताल के दो गांव के पास मार्ग में बीते शुक्रवार को देर शाम को एक टैक्सी चालक बेहोशी की हालत मिली। सूचना पर परिजन उसे हल्द्वानी बेस चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि मृतक के परिजनों ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो टैक्सी चालक स्कूटी खड़ा कर पहाड़ी की ओर जाते हुए दिखाई दिया है। उसे किसी ने बलाया या फिर वह स्वयं गया। पुलिस इसका पता लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़पानी निवासी लीलाधर कुमाऊं विवि नैनीताल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उनका परिवार नैनीताल में रहता है। उनके तीन बेटे हैं, सबसे छोटा बेटा 23 वर्षीय मोहित कुमार अपनी टैक्सी चलाता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह स्कूटी लेकर हल्द्वानी आया था। शाम को हल्द्वानी से वह नैनीताल को लौट रहा था।
लीलाधर ने बताया कि करीब सात बजे उन्हें फोन आया कि मोहित दो गांव के पास मार्ग में बहोशी की हालत में पड़ा। उन्होंने आनन-फानन में बड़े बेटे भेजा, लेकिन बल्दियाखान में मलबा आ गया, जिस कारण वह मौके पर करीब रात को 11 बजे पहुंचा और शीघ्र ही मोहित को अचेत अवस्था में हल्द्वानी बेस चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मोहित की एक वर्ष पहले शादी हुई है, उसकी पत्नी पांच माह की गर्भवती है।
मृतक के पिता लीलाधर ने बताया कि उन्होंने दोगांव के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो मोहित स्कूटी खड़ा कर पहाड़ी की ओर जाते हुए दिखाई दे रहा है। उसे किसी ने बुलाया या फिर वह वहां स्वयं गया। इस बात का पुलिस पता लगा रही है। इधर सूचना पर मृतक की पत्नी और परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440