रामनगर रोडवेज परिसर में संदिग्ध अवस्था में मिला शिक्षक शव, फैली सनसनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। यहां रोडवेज परिसर में बीते शुक्रवार रात को संदिग्ध अवस्था में एक शिक्षक का शव मिलने से क्षेत्र के आसपास सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच पड़ताल की। बाद में पुलिस ने उसके पास मिले आधार के जरिए लाश की शिनाख्त वीरेंद्र कुमार निवासी ग्राम मझरा पीररूमदारा से हुई है। जो अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र स्थित मरचूला प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे। पुलिस ने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई है।
शनिवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। रामनगर कोतवाल, अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440