Team Modi Supporter Seva Samiti Uttarakhand organized Holi Milan


समाचार सच, हल्द्वानी। टीम मोदी सपोर्टर सेवा समिति उत्तराखंड के तत्वाधान ऊंचापुल देव विहार कॉलोनी में रंगारंग होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत एवं महापौर हल्द्वानी काठगोदाम जोगेंद्र पाल रौतेला और जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, सभासद मनोज जोशी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम में टीम मोदी सेवा समिति के पदाधिकारी व देव विहार की महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा होली गायन से कुमाऊंनी होली की छटा बिखेरी इस अवसर पर विधायक भगत जी द्वारा आयोजक समिति एवं देव विहार की जनता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय संस्कृति एवं यहां की समृद्ध परंपरा के संरक्षण के लिए इस प्रकार के आयोजन का बहुत महत्व है महापौर रौतेला द्वारा सभी को होली की मुबारकबाद दी गई वही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा सभी को शुभकामना देने के साथ ही इस प्रकार के आयोजन को सामाजिक समरसता के लिए जरूरी बताया। कार्यक्रम में टीम मोदी सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमन भट्ट व प्रदेश पदाधिकारी अजय सरोहा, दीपचंद पाठक, हिमांशु पांडेय, पवन कुमार, बालम अधिकारी, गोपाल सिंह बिष्ट, भारत भूषण अरोड़ा, जिला नैनीताल के बसंत सनवाल, प्रेम प्रकाश फर्त्याल, प्रमोद पांडेय, लक्ष्मी दत, पंकज सुयाल व देव विहार के दिनेश महतोलिया, देव सिंह खाती, घनश्याम बिष्ट, कैलाश रौतेला, खुशाल रावल, हरीश जोशी, भुवन भंडारी, मोनिका भंडारी, निशा करण कोरंगा आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440