टिहरी को किया जाएगा उत्तराखंड के ब्रांड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित

खबर शेयर करें

समाचार सच, टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किए जाने की तैयारी की जा रही है। परियोजना का उद्देश्य टिहरी को उत्तराखंड के ब्रांड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है। प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष तौर पर लगभग 40 हजार और परोक्ष रूप से लगभग दो लाख परिवार लाभान्वित होंगे। जिसके लिए राज्य सरकार ने बहुपक्षीय बैंकों की मदद से टिहरी झील और उसके आसपास के इलाके का विकास करने की योजना तैयार की है। योजना को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। योजना के तहत राज्य सरकार को डेवलपमेंट बैंक तथा ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से कुल 2030 लाख अमेरिकी डॉलर का ऋण मिलेगा। जिससे टिहरी गढ़वाल के कई क्षेत्र जिसमें नई टिहरी, तिवाड़ गांव, डोबरा चांठी, टिहरी झील तथा मदन नेगी को कलस्टरों के रूप में विकसित किया जाएगा। टिहरी झील में चार जगहों पर वाटर स्पोर्ट्स संबंधी केंद्र, टेंट कॉलोनी, पर्यटन रोड, होम स्टे, मल्टीलेवल कार पार्किंग, मनोरंजन कांप्लेक्स, एक्वैटिक कांप्लेक्स, पंचकर्म केंद्र और 3 स्टार होटल बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर एडीबी की टीम जल्द ही उत्तराखंड का दौरा करेगी।
परियोजना में स्वास्थ्य व स्वच्छता के स्तर को बेहतर बनाने के लिए सेनिटेशन की व्यवस्था का प्रस्ताव भी है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार ने वित्त मंत्रालय के समक्ष इस परियोजना का संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसमें टिहरी में पर्यटन अवस्थापना एवं सुविधाओं के विकास के साथ-साथ झील के चारों ओर एक रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है। प्रस्ताव को नीति आयोग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय के समर्थन के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड सरकार टिहरी को स्थानीय लोगों की भागीदारी के साथ एक वैकल्पिक पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करना चाहती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440