समाचार सच, हल्द्वानी। टैम्पो चालक व किशोर की रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं परिजनों द्वारा सुराग न मिलने पर परिजनों ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज गुमशुदगी में खन्ना फार्म निवासी रूपवती ने कहा है कि उसका पति अनिल कुमार मौर्या (45) टैम्पो चलाता था। वह बीती 2 अक्टूबर को अचानक लापता हो गया। खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। वहीं दूसरे मामले में एक छात्र लापता हो गया। आदर्श कॉलोनी कुसुमखेड़ा निवासी भावना सती ने बताया कि दसवीं कक्षा में अध्ययनरत उसका 16 वर्षीय पुत्र गौरव बीती 20 नवम्बर को अचानक घर से कहीं चला गया। उसकी संभावित स्थानों में तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर उसने पुलिस से पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापताओं की तलाश शुरू कर दी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440