समाचार सच, देहरादून/बागेश्वर। मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही पश्चिम बंगाल के पर्यटकों से भरी टैंपो ट्रैवलर हादसाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में फिलहाल पांच पर्यटकों के मारे जाने की खबर है। कई लोग घायल भी हुए है। हादसा कपकोट के पास जसरौली क्षेत्र में हुआ। हादसाग्रस्त टैंपो ट्रैवलर हल्द्वानी की है। गाड़ी मालिक भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। गाड़ी 13 सीटर थी। फिलहाल हादसे का कारण पीछे वाली गाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मुनस्यारी से कौसानी बाया शामा आ रही एक ही टूर एंड ट्रेवल एजेंसी की दो गाड़ियां आपस में भिड़ गई। इससे आगे चल रही गाड़ी तो सड़क पर ही पलट गई लेकिन पीछे चल रही 13 सीटर टैंपो ट्रेवलर खाई में जा गिरी। इसमें उस वक्त कितने लोग सवार थे यह फिलहाल नहीं पता चला है। गाड़ी के चालक को भी मामूली चोटें आई हैं। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार वाहन के खाई में गिरने के कारण कम से कम 5 पर्यटकों की मौत हो गई हैं। सभी लोग पश्चिम बंगाल के हैं। सड़क पर ही पलटी दूसरी गाड़ी में सवार पर्यटकों के भी चोटें आई है। खाई में गिरी टैंपो ट्रैवलर का नंबर यूके 04 पीए 1755 बताया जा रहा है। यह 13 सीट बस है। गाड़ी स्वामी के अनुसार उनकी तीन बसें बुक की गई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440