समाचार सच, हल्द्वानी। शहर के प्रमुख रिहायशी इलाकों नशे के कारोबार को लेकर जहां एक ओर जनता परेशान दिखायी दे रही हैं वहीं मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड में हुयी व्यापारी की हत्या एवं क्षेत्र में जारी नशेड़ियों के आतंक से परेशान दिखायी दे रहे हैं। शुक्रवार को क्षेत्रवासी तथा जनप्रतिनिधियों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इन्दिरा हृदयेश से मुलाकात की और क्षेत्र में अपराधियों तथा नशेड़ियों से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी।
क्षेत्रवासियों का कहना था कि शहर में स्मैक तथा अन्य अवैध नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री से शहर में अपराधों की बाड़ आ गयी है। जिसके चलते विगत दिनों मामूली कहासुनी पर नशेडियों ने शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी थी।
प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा शहर में बढ़ते अपराधों की जानकारी देने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इन्दिरा हृदयेश ने पुलिस महानिदेशक से वार्ता की तथा हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा अपराधों एवं नशे की प्रवत्तियों के खिलाफ अंकुश लगाने के लिये अतिशीघ्र कड़ी कार्यवाही करने को कहा। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से नेत्र बल्लभ जोशी, योगेश काण्डपाल, विद्या सागर खुल्बे, विनोद कर्नाटक, ललित मोहन लोहनी, मोहन लटवाल, अनिल जोशी, स0 मंजीत सिंह, मनिन्दर सिंह, नीरज थुवाल, आशीष बिष्ट, दुष्यन्त मेहरा, प्रशान्त सनवाल, रोहित सांगुड़ी, पार्षद राजेन्द्र जीना, विनोद दानी आदि उपस्थित थे।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440