पर्वतीय क्षेत्रों में खूंखार जानवरों का आंतक, यहां भालू ने एक बुजुर्ग पर किया हमला, हालत गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में खूंखार जानकारों का आंतक फैल गया है। आये दिन जंगली जानवरों द्वारा हमला करने की घटनायें सामने आ रही है। बुधवार को बागेश्वर जिले के ग्राम चुचेर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जिसमें भालू ने एक बुजुर्ग को हमला बोला है। इस हमले में भालू ने बुजुर्ग का चेहरा पूरी से नोंच दिया है। भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उनका चेहरा पूरी तरह नोंच दिया है। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां वह मौत से जंग लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि क्षेत्र में एक माह में यह दूसरी घटना है। इधर इस घटना से क्षेत्रवासी दहशत में हैं।

यह भी पढ़ें -   चकराता के मौठी गांव में दो मंजिला छानी में आग, 6 मवेशी जिंदा जले, लाखों का नुकसान

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चुचेर निवासी भगत सिंह कोरंगा (68) धरमघर वन क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को करीब प्रातः 7 बजे चारापत्ती लेने के लिए जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर भालू ने उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में भालू ने उनके चेहरे को बुरी तरह नोंच दिया है। किसी तरह भगत सिंह ने अपने को भालू से छुड़ाया और जाने बचाने के लिए ढलान की ओर दौड़ने लगे। शोर-गुल सुन कर क्षेत्र के लोग आ गये। उनके शोर मचाने से भालू वहां से भाग निकला। परिजनों ने तत्काल घायल भगत को जिला अस्पताल ले गये। क्षेत्र के प्रधान भूपाल सिंह ने बताया हैं कि भगत सिंह हालत गंभीर बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440