कोतवाली परिसर से सीज मोटर साइकिल चोरी करने के आरोपी को दबोचा, भेजा जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां कोतवाली परिसर से सीज मोटर साइकिल चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि बीते दिवस बाइकों के मिलान में कोतवाली के मालखाना हेड मोहर्रिर मो. आकिल सिद्दीकी को एक सीज बाइक गायब मिली। इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने बाइक की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज से छानबीन की गई। इसके बाद अल्मोड़ा के भनौरी तहसील निवासी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उससे बाइक भी बरामद कर ली। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक उसके भाई की थी। 25 दिसंबर को वह बाइक से हल्द्वानी आया था। नशे में बाइक चलाने पर पुलिस ने सीज कर दी थी। घटना के तीन दिन बाद वह दूसरी चाबी लगाकर बाइक उठा ले गया था। पुलिस ने महेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर उसे आज न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -   श्रावण माह 2024: श्रावण मास में ऐसी कौन सी चीजें खरीदें जिससे लाभ मिल सके
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440