प्राचीन श्री शिव सेवा समिति ने भव्य शोभायात्रा के साथ किया गणेश विसर्जन, हजारों भक्तों ने लगाए ‘मोरिया’ के जयकारे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गणेश उत्सव की लहर ने हल्द्वानी को भक्ति और उत्साह के रंग में डुबो दिया! प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का समापन रविवार को ऐतिहासिक और भव्य अंदाज में हुआ। ‘गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आना’ के गगनभेदी जयकारों के बीच हजारों भक्तों ने नम आंखों से विघ्नहर्ता को विदाई दी। शहर के गलियारों से लेकर गंगा तट तक बप्पा की शोभायात्रा ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महोत्सव के अंतिम दिन पंडित विवेक शर्मा ने विधि-विधान के साथ भव्य हवन-यज्ञ संपन्न कराया, जिसमें समिति के पदाधिकारियों और हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया। इसके बाद भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा को फूलों, रंग-बिरंगी लाइटों और भक्ति भजनों से सजे रथ पर विराजमान किया गया। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुन पर नाचते-गाते भक्तों की टोली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई रानीबाग पहुंची। शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब देखते ही बनता था, मानो पूरा हल्द्वानी बप्पा के रंग में रंग गया हो।

यह भी पढ़ें -   बड़ी खबरः भारी बारिश के अलर्ट के बीच 3 सितंबर को भी बंद रहेंगे नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी

रानीबाग के पवित्र गंगा तट पर भगवान गजानन की प्रतिमा का विसर्जन पूरे भक्ति भाव और विधि-विधान के साथ किया गया। ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के उद्घोष और ‘अगले बरस तू जल्दी आना’ के जयकारों से गंगा किनारा गूंज उठा। भक्तों की आंखें नम थीं, लेकिन उनके दिलों में बप्पा के प्रति अगाध श्रद्धा और अगले साल फिर दर्शन की उम्मीद साफ झलक रही थी। इस भव्य आयोजन ने न केवल आध्यात्मिक माहौल बनाया, बल्कि सामाजिक एकता का भी शानदार उदाहरण पेश किया।

प्राचीन श्री शिव सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता और हरिमोहन अरोड़ा ने इस भव्य आयोजन के लिए सभी भक्तों, पदाधिकारियों और सहयोगियों का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर और भक्ति का प्रतीक है। बप्पा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।

यह भी पढ़ें -   मसूरी गोलीकांड की 31वीं बरसीः सीएम धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बना रहे हैं

आयोजन में नन्द किशोर लाला जायसवाल, रूपेन्द्र नागर, शिव कपूर, पदम् पाल, अशोक सिन्धी, अमित अश्वनी, हेमन्त साहू, प्रीती आर्या, सुनील गुप्ता, हिमांशु मिश्रा, सन्नी कपूर, सूरज लम्बा, हरीश नाथ गोस्वामी, आनंद गुप्ता, रामरूप गुप्ता, हर्षवर्धन पाण्डे, दिनेश अग्रवाल दीपू, अनिल अग्रवाल, मनोज मठपाल, पवन नागर समेत हजारों भक्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

यह गणेश महोत्सव न केवल हल्द्वानी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी भक्ति और उत्साह की लहर लेकर आया। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति ने इस आयोजन से साबित कर दिया कि भक्ति और संगठन का यह मेल हर साल बप्पा के स्वागत को और भी भव्य बनाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440