समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी। इस हादसे में बाइक सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। सूचना पर मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पाडली, भवाली निवासी 22 वर्षीय शोभा पुत्री डुंगर राम बीते दिवस अपने दोस्त के साथ चकलुवा से बाइक में सवार होकर घर वापस लौट रही थी। तभी कालाढूंगी के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली टक्कर में शोभा गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस ने घायल शोभा को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की और शव परिजनों को सौंप दिया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440