समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। गर्मी के दिनों में डिहाइड्रेशन की समस्या बेहद आम हो जाती है, लेकिन वक्त पर ध्यान नहीं देने की वजह से यह खतरनाक भी साबित हो सकती है। वैसे तो हेल्थ एक्सपर्ट्स इस मौसम में हर आधे घंटे में पानी पीने की सलाह देते हैं, मगर हमारा शरीर भी पानी की कमी होने पर कुछ संकेत देता है।
गर्मी के मौसम में बहुत अधिक तापमान बढ़ने की वजह से हमें पसीना बहुत आता है जिसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। हमारे शरीर में पानी की कमी होने की वजह से बॉडी का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है, जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। गर्मी के दिनों में यह समस्या बेहद आम हो जाती है, लेकिन वक़्त पर ध्यान नहीं देने की वजह से यह खतरनाक भी साबित हो सकती है। वैसे तो हेल्थ एक्सपर्ट्स इस मौसम में हर आधे घंटे में पानी पीने की सलाह देते हैं, मगर हमारा शरीर भी पानी की कमी होने पर कुछ संकेत देता है। इन संकेतों की पहचान कर आप पानी पीए और खुद को डीहाइड्रेट होने से बचाएं।
स्किन की समस्या होना
शरीर में पानी की कमी होने का सीधा असर स्किन पर पड़ता है। आपकी स्किन ड्राई हो रही है होंठ बार-बार सूख रखे हैं तो इसका मतलब साफ़ है कि आप डिहाइड्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके अलावा शरीर में डिहाइड्रेशन होने से स्किन पर रैशेज, खुजली और टाइटनेस होने लगते हैं।
यूरिन से जुड़ी दिक्कतें होना
शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या होने पर आपके यूरिन का रंग बदल जाता है। आमतौर पर यूरिन हल्के पीले रंग का होता है, लेकिन जब शरीर में पानी की कमी होती है तो यह गहरे पीले रंग का हो जाता है। इसके अलावा पेशाब जाते समय जलन होना और यूरिन का कम आना भी डिहाइड्रेशन के लक्षण हैं।
साँस फूलने की समस्या होना
जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो व्यक्ति को साँस लेने में दिक्कतें होने लगती है। इसके अलावा साँस फूलना, ढंग से साँस नहीं ले पाना भी डिहाइड्रेशन के लक्षण हो सकते हैं।
पानी पीने के बाद भी प्यास लगते रहना
अगर आपने पानी पी लिया है और उसके बाद भी आप प्यासे महसूस कर रहे हैं तो यह डिहाइड्रेशन का लक्षण हो सकता है। आमतौर पर लोग डिहाइड्रेशन के इस लक्षण को नजरअंदाज कर देते हैं, जो अच्छी बात नहीं है। अगर आपको पानी पीने के बाद भी प्यार लगती है तो आप साधारण पानी की जगह नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

