
समाचार सच, हल्द्वानी। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 70 वर्षीया महिला विगत 3 दिनों से लापता थी, जिसका शव शुक्रवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में मिलने से क्षेत्र के आस-पास सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बुर्जुग महिला कालाढूंगी चौराहा स्थित श्री कालूसिद्ध मंदिर के बाहर भीख मांगती थी।
आज दिन में 70 वर्षीया कलावती निवासी जवाहर नगर हल्द्वानी का शव रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में मिला है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस को जांच पड़ताल के बाद मालूम हुआ कि मृतका का नाम कलवती है। परिजनों के अनुसार विगत तीन से लापता थी। फिलहाल महिला की मौत का कारण संदिग्ध बना हुआ है। सूचना के बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। इधर बनभूलपुरा थाना के एसआई मनोज यादव और उनकी टीम ने घटना के आसपास छानबीन की और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। देर शाम को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
इधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मालूम चलेगा की महिला की हत्या हुई है या किसी अन्य कारणों से मौत हुई है। उधर परिजनों का कहना है कि वह कलावती विगत 2 दिनों से ढूंढ रहे थे। उन्होंने बताया कि कलावती कालाढूंगी चौराहा स्थित श्री कालू सिद्ध मंदिर व मंगल पड़ाव प्राचीन शिव मंदिर के बाहर बैठकर भीख मांगा करती थी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440