आठ माह की बेटी के साथ मायके से लापता महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला, पेड़ के पास मिला बेटी का भी शव, फैली सनसनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, यूएस नगर/शक्तिफार्म। यूएसनगर जनपद के शक्तिफार्म में सोमवार को आठ माह की बेटी के साथ लापता महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। साथ ही मासूम बिटिया का शव उसी पेड़ के पास से बरामद हुआ। जिससे आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी। बच्ची के गले में निशान मिलने से पुलिस मान रही है कि पहले शायद महिला ने अपने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या की होगी और बाद में फांसी का फंदा बनाकर पेड़ से लटक गयी होगी। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म के रुदपुर ग्राम सभा निवासी जोगेश हालदार की 30 वर्षीय बेटी पिंकी का विवाह 10 वर्ष पूर्व यूपी पीलीभीत के गांधीनगर निवासी निताई हालदार के साथ हुआ था। विगत 29 मई को पिंकी अपनी आठ माह की पुत्री जाहन्वी के अन्नप्राशन कार्यक्रम के लिये अपने भाई राजेश के साथ रुद्रपुर मायके आयी थी। उसके साथ आठ वर्ष का पुत्र यश भी आया। बुधवार को पिंकी की पुत्री जाहन्वी का अन्नप्राशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें -   भागवत कथा की भक्ति में डूबा कामलुवागांजा, कलश यात्रा से गूंज उठा त्रिमूर्ति मंदिर क्षेत्र… दर्जनों महिलाएं शामिल, जोशी जी की वाणी ने बाँधा भक्ति का समां!

मायके वालों का कहना है कि पिंकी शनिवार की तड़के करीब 4 बजे अपनी आठ माह की पुत्री के साथ घर से कहीं निकल गई थी। उनके द्वारा दो दिन से पिंकी व जाहन्वी की ढूंढ खोज की जा रही थी। सोमवार को भी खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को रुदपुर के निकट सूखी नदी से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में पिंकी का शव एक पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। साथ ही पिंकी के शव के पास पुत्री जाहन्वी का शव भी पड़ा मिला। सूचना पर मायके वाले तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इधर पिंकी और जाहन्वी की मौत की सूचना पर मायके में कोहराम मच हुआ है और पिंकी की बीमार मां की हालत बिगड़ गयी है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में सड़क पर खड़े आवारा पशुओं ने ली ढाबा संचालक की जान! घर लौटते वक्त दर्दनाक मौत, एक साल का बेटा देख रहा राह

इधर पिंकी के मायके वालों का कहना है की पुत्री की अन्नप्राशन कार्यक्रम में भी पिंकी काफी उदास सी नजर आ रही थी। उन्होंने बताया शुक्रवार के दिन पिंकी की अपने पति के साथ दूरभाष पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद से पिंकी गुमशुम हो गयी थी। मायके वालों का यह भी कहना है कि जब उनके द्वारा पिंकी से घर पीलीभीत जाने की बात की तो उसने मना कर दिया। मायके वालों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि कुछ ऐसी बात जरूर है जिसके लिए पिंकी को यह कदम उठाना पड़ा।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440