समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से बरामद हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
उत्तर प्रदेश के देवबंद निवासी 21 वर्षीय युवती की शादी चार महीने पहले झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। मंगलवार सुबह युवती का शव उसके कमरे में मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इधर मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज को लेकर उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी। कुछ समय पहले इसी विवाद के चलते उनकी बेटी मायके में आकर रहने लगी थी।
परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष के कुछ लोग गांव के जिम्मेदार लोगों के साथ उनकी बेटी को ससुराल वापस ले गए थे। लेकिन अब उन्हें बेटी की हत्या की खबर मिली है। ससुराल पक्ष ने परिजनों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह घटना अचानक हुई है और वे निर्दाेष हैं।
झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440