समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। इस बार सत्र ई-विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है, जो प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में इस पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। 20 फरवरी को प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेगी, जिसका आकार एक लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। इस बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों और अवस्थापना विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
विधानसभा सचिवालय ने सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और विधानसभा परिसर के अंदर-बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 18 से 20 फरवरी तक सदन की कार्यवाही का एजेंडा तय किया गया था।
सत्र के दौरान सत्ता पक्ष ने सरकार की उपलब्धियों पर मेजें थपथपाईं, जबकि विपक्षी कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच बहस छिड़ गई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सत्र की अवधि न बढ़ाने पर नाराजगी जताई और कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन किया।
सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास और पार्वती दास भी मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440