सांड ने महिला को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र में कमोला भूरी गांव में घूम रहे अवारा सांड़ ने महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। जब तक लोग महिला को सांड़ के चंगुल से छुड़ा पाते तब तक सांड ने उसे बुरी तरीके से घायल कर दिया था। स्थानीय लोगों द्वारा महिला को डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कमोला भूरी गांव निवासी 35 वर्षीय दीपा देवी बीती शाम घर से जरूरी सामान आदि के लिए बाहर निकली इस बीच उसपर घूम रहे आवारा सांड ने हमला कर दिया। और उसे बुरी तरीके से घायल कर दिया। किसी तरह से आस-पास के लोगों ने उक्त महिला को सांड के चंगुल से छुड़ाया और घायल महिला को उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल लाए। जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के चार बच्चे बताए जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440