सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर विधायक सुमित हृदयेश से मिला प्रतिनिधिमंडल, विधानसभा में मुद्दे उठाने का आश्वासन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन, नैनीताल (उत्तराखंड) के प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात कर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं से जुड़ी गंभीर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को बताया कि वर्तमान समय में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता भारी आर्थिक दबाव में काम कर रहे हैं और अल्प मानदेय के कारण उनके सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। विक्रेताओं ने मानदेय में वृद्धि की मांग करते हुए खाद्यान्न गोदामों में गेहूं, चावल सहित अन्य सामग्री को तौलकर उपलब्ध कराए जाने, गोदामों में कांटा (वजन मशीन) स्थापित करने जैसे अहम मुद्दों पर तत्काल समाधान की जरूरत बताई।

यह भी पढ़ें -   14 जनवरी 2026 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

विक्रेताओं ने यह भी शिकायत की कि वितरण व्यवस्था के दौरान बायोमेट्रिक और रेटिना सिस्टम के बार-बार फेल होने से वितरण प्रक्रिया बाधित होती है, जिससे उपभोक्ताओं के साथ अनावश्यक विवाद की स्थिति बन जाती है और विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें -   षट्तिला एकादशी पर भगवान विष्णु के लिए व्रत-पूजा की जाती है

विधायक सुमित हृदयेश ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि आगामी विधानसभा सत्र में वे इन सभी मुद्दों को पूरी मजबूती के साथ उठाएंगे और सरकार का ध्यान सस्ता गल्ला विक्रेताओं की वास्तविक कठिनाइयों की ओर आकर्षित करेंगे।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहन अधिकारी, शहर अध्यक्ष बिशंबर कांडपाल, दीपक जोशी, कुंदन, सालिम सिद्दीकी, मुन्ना सलमानी, ओवैस कादरी, असजद अली, मुजीब-उर-रहमान, वकील अहमद, सरफराज खान, प्रमोद गोस्वामी सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440