समाचार सच, गोपेश्वर(चमोली)। बदरीनाथ मंदिर के कपाट 20 नवम्बर शनिवार को शीतकाल के लिए बंद हो गए। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने वृष लग्न में शाम 6 बजकर 45 मिनट पर कपाट बंद किए। कल बदरीनाथ से उद्धव, कुबेर जी व शंकराचार्य जी की डोली यात्रा पांडुकेश्वर के लिए जाएगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अनुसार इस बार यात्रा सीजन में 1,97,056 यात्री बदरीनाथ धाम आए।
उत्तराखंड चमोली जनपद में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवम्बर शनिवार को शीतकाल के लिए बंद हो गए। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने वृष लग्न में शाम 6.45 बजे धाम के कपाट बंद किए। कपाट बंदी उत्सव के दौरान 4,366 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर के कपाट बंद होने से पहले आज कपाट बंद करने से पहले रावल फिर स्त्री वेश धारण कर मां लक्ष्मी को गर्भगृह में स्थापित किघ्या। इसके बाद शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।
इस मौके पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, सुनील तिवारी, राजेंद्र चौहान, भूपेंद्र रावत, डा.हरीश गौड़, संजय भट्ट, कृपाल सनवाल, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440