गंगोत्री धाम के कपाट बंद…

खबर शेयर करें


-अब 6 महीने अपने मायके मुखबा में विराजमान रहेंगी गंगा

समाचार सच, उत्तरकाशी। अन्नकूट पर्व पर परंपरानुसार गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद हो गए। पूर्व निर्धारित मुहुर्त पर विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के बीच सुबह 11.40 पर मंदिर के कपाट बंद हुए. अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन मुखबा में कर सकेंगे। मुखबा को गंगा का मायका माना जाता है और शीतकाल में गंगा वहीं विराजमान रहती हैं और वहीं उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। कपाट बंद होने के बाद गंगा की डोली मुखबा के लिए रवाना हो गई है और एक रात रास्ते में विश्राम के बाद मंगलवार को यह मुखबा पहुंचेगी।
गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज सुबह 8.30 बजे शुरु हो गई थी।
पूजा-अर्चना के साथ 11.40 पर कपाट बंद हुए और करीब 15 मिनट बाद गंगा की डोली मुखबा के लिए रवाना हुई।
मंगलवार को मुखबा पहुंचने से पहले यह डोली यात्रा मुखबा से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले देवी मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी और 29 अक्टूबर को भैया दूज के दिन मुखबा पहुंचेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440