ट्रक से उतर रहा था चालक, तभी अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं। यहां वीआईपी गेट के समीप ट्रक से उतरते समय चालक को पीछे से अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने उन्हें हल्द्वानी चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तरायणी मेले पर हल्द्वानी को मिली सौगात, आंचल का 13वां मिल्क पार्लर हुआ शुरू

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार रात में करीब 8 बजे 30 वर्षीय कृष्णा दास पुत्र नदन लाल दास निवासी पश्चिमी राजीव नगर वीआईपी गेट के निकट अपने ट्रक से नीचे उतर रहे थे। तभी उतरते समय उन्हें पीछे से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने उन्हें हल्द्वानी चिकित्सालय भिजवाया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440