समाचार सच, हल्द्वानी। पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों व परिवारजनों ने खनन कारोबारी पवन कन्याल की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने पुलिस पर भी मामले को आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है। बता दें कि आवास विकास निवासी खनन कारोबारी पवन कन्याल बीती 16 अगस्त को अचानक लापता हो गया था। उसकी कार भुजियाघाट में लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। इस बीच 17 सितम्बर को पवन का क्षत-विक्षत शव भुजियाघाट से सटे जंगल से बरामद हुआ था। उसका शव मिलने के बाद से ही हत्या व आत्महत्या को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। इधर आज मृतक के परिवारजन पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पवन की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक की पत्नी का कहना था कि पवन ने कई लोगों से ब्याज पर पैसा लिया था। लेकिन समय पर रकम न लौटाने के चलते सूदखोर उस पर दबाव बना रहे थे और लगातार धमकाया जा रहा था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाये हैं। कहा कि पवन की हत्या हुई है, जबकि पुलिस अभी तक इस मामले में महज जांच के नाम पर गुमराह करने पर तुली हुई है। प्रदर्शन करने वालों में मृतक के परिवारजनों के अलावा सुमित हृदयेश, मदन मोहन जोशी, सुशील डुंगराकोटी, राजेंद्र खत्री, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, मुकुल बल्यूटिया समेत कई पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440