महानगर हल्द्वानी में श्री गणेश महोत्सव की धूम, जगह-जगह की गयी मूर्ति की स्थापना

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव का शुभारम्भ हो गया है। महानगर में जगह-जगह कई सामाजिक संगठनों ने पंडाल लगाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्रथम पूज्य देवता विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की। इस दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना शुरू कर दी है। स्थापना से पूर्व श्रद्धालुजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ झूमते हुए नगर में भगवान की गणेश की मूर्ति की शोभायात्रा भी निकाली।

प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी ने ढोल-नगाड़ो के साथ झूमते हुए भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना
हल्द्वानी। प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी के तत्वावधान में कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकिशोर लाला जायसवाल के निवास स्थान से भगवान गणेश जी मूर्ति को बैण्ड-बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ नगर में भ्रमण करते हुए मंगल पड़ाव स्थित कृष्णा मैरिज हाल में लगे पंडाल में ले जाया गया। जहां पं0 विवेक शर्मा ने पूजा अर्चना कर भगवान गणेश जी की मूर्ति को विराजमान किया। कमेटी के अध्यक्ष डीके गुप्ता ने बताया कि सात दिन चलने वाले इस गणेश महोत्सव में जहां बच्चें अपनी कला प्रतिभा को बिखरेंगे वहीं दूसरी ओर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव थैली सीमिया व कैंसर जैसे घातक रोगों के बचाव पर आधारित है जिसके तहत 3 सितम्बर को रक्त दान शिविर के साथ-साथ बच्चों के लिये स्व. बाबी नागर स्मृति में सामान्यज्ञान प्रतियोगिता तथा हट गार्डन के सौजन्य से डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें -   चीन सीमा में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी आईटीबीपी निरीक्षक, परिजनों में मचा कोहराम

नव युवक संघ के श्री गणेश उत्सव में पधारी महाराष्ट्र से भगवान गणेश की प्रतिमा
हल्द्वानी।
बरेली रोड स्थित हिमालया फार्म में नव युवक संघ द्वारा आयोजित होने वाले छः दिवसीय श्री गणेश उत्सव के प्रथम दिन समता आश्रम गली स्थित गायत्री मंदिर से भगवान गणेश की मूर्ति को ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां पंडितों पूजा अर्चना के साथ भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की। संघ के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भगवान गणेश की प्रतिमा महाराष्ट्र से लायी गयी है। जो अपने आप में आकर्षक का केन्द्र रहेगी। सोनू पुरी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितम्बर को भव्य झांकी के साथ महिला संर्कितन होगा, 2 सितम्बर को रमेश गोस्वामी पार्टी द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जायेगा। 3 सितम्बर को हरियाणा के प्रसिद्ध गायक सुनील पार्चा व सन्नी साई ग्रुप तथा 4 सितम्बर को करनाल निवासी टी-सीरिज गायक साहिल डोगरा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। 5 सितम्बर को शोभायात्रा के साथ मूर्ति का विर्सजन किया जायेगा।

वैश्य महासभा द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव में रही रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
हल्द्वानी।
यहां स्थानीय श्री रामलीला मैदान में वैश्य महासभा द्वारा आयोजित होने वाले श्री गणेश महोत्सव का शुभारम्भ मूर्ति स्थापना से हुआ। इस मौके पर पंडित विवेक शर्मा द्वारा मंत्रो के उच्चारण कर मूर्ति स्थापना का पूजन विधि विधान द्वारा संपन्न किया गया। इधर शाम को आयोजित कार्यक्रम में श्री हरि शास्त्री जी के श्री मुख से धार्मिक प्रवचन द्वारा हुआ। उसके उपरांत कथक ग्रुप के बच्चो द्वारा देवा ओ देवा गणपति देवा पर सुन्दर कार्यकम प्रस्तुत किया गया। वहीं एकल वर्ग में प्रिया सिंह, गान्या सिंह, भव्या वर्षण्य, काव्य चंद्रा द्वारा मनमोहक नृत्य कला का प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं दूसरी ओर सुर साधना संगीत एवं कला समिति के द्वारा ठुमरी नृत्य, मा सरस्वती नृत्य कला केंद्र द्वारा शिव नृत्य, विजडम पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा देश भक्ति पर हृदय स्पर्श प्रस्तुति पर वह उपस्थित भक्त जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्वरागना ग्रुप, व भावना डांस ग्रुप, शिशु भारती विद्यालय, शौर्य डांस ग्रुप के बच्चो ने सुन्दर कार्यकम प्रस्तुत किया। जिसको भक्तो जनों को बहुत अन्नंदित किया सभी ने गणपति बप्पा मोरया का उदघोष कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया।
वैश्य महा सभा के अध्यक्ष आलोक शारदा, महामंत्री भवानी शंकर नीरज, देवेन्द्र केसरवानी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनय लाहोटी, सुशील अग्रवाल, अशोक वार्ष्णेय, किशन लाल गुप्ता, हीरा लाल साहू, रामबाबू जायसवाल, नीरज प्रभात, विजय गुप्ता, लव मित्तल, बद्री प्रसाद गुप्ता, सुधीर जैन, उमेश गुप्ता, रमेश केसरवानी, प्रिंस गुप्ता, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि वेभव गुप्ता सौरभ गुप्ता, महिला अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, महामंत्री सुषमा वार्ष्णेय, सीमा देवल सहित अनेकों अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इधर पटेल चौक, रेलवे बाजार, मुखानी, बद्रीपुरा, पाण्डे निवास, नवाबी रोड, इन्द्रानगर, मंडी गेट सहित कई जगहों पर गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर नगर की खुशहाली के लिये भगवान गणेश जी पूजा अर्चना की गयी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440