5 साल के मासूम को जान से मारने वाला गुलदार पिंजरे में कैद

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी। निसणी गांव में 5 साल के मासूम पर हमला कर उसे जान से मारने वाले गुलदार को वन विभाग ने गुरूवार को पिंजरे में कैद कर लिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार को लेकर पौड़ी रेंज नागदेव कार्यालय पहुंची। जहां से गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।

बता दे गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज के अंतर्गत पाबौ ब्लाक के निसणी गांव में बीते मंगलवार की शाम को गुलदार ने 5 साल के बच्चे पीयूष पर हमला किया था। मासूम की मौत से निसणी समेत आस पास के क्षेत्रों में ग्रामीण गुलदार की दहशत में थे। यहां तक लोग शाम होने से पहले ही अपने घरों में छुप जा रह थे। घटना के तुरन्त बाद ही वन विभाग की टीम ने गांव के समीप ही दो पिंजरे लगाये। साथ ही क्षेत्र में 6 गश्ती टीमों को भी तैनात किया।

यह भी पढ़ें -   रोज सुबह खाली पेट नाशपाती खाने के फायदों के बारे में जानते हैं

पौड़ी रेंज के रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया निसणी गांव के पास लगाये गये पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। जिसे लेकर पौड़ी रेंज पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया गुलदार के कैद होते ही लोगों में उसे लेकर काफी आक्रोश था। वन विभाग की टीम ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर गुलदार को सही सलामत रेंज कार्यालय पहुंचाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440