समाचार सच, रूद्रपुर (लक्ष्मी प्रसाद डिमरी)। उधमसिंह जिले में आज 106 नए और कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इन संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर व होम आइसोलेशन में भेजा गया है। शिमला बहादुर व ओमैक्स कॉलोनी में कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। शुक्रवार को अभी तक के सर्वाधिक 1416 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
शुक्रवार को रुद्रपुर 46वीं वाहिनी पीएसी व कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में एंटीजन जांच करवायी गयी है। इस दौरान कुल 113 लोगों की सैंपलिग की गई। जिले में जसपुर, गदरपुर, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, खटीमा आदि क्षेत्र में स्थित कंपनियों में भी एंटीजन जांच की गई। कंपनियों में 14 व कॉलोनी क्षेत्र में सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि रुद्रपुर के 32, सितारगंज के 11, खटीमा के चार, बाजपुर के दो, किच्छा के आठ, खटीमा के छह व काशीपुर का एक संक्रमित की पुष्टि हुई है।
एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि सैंपलिग की संख्या में तेजी से वृद्धि की जा रही है। जिसमें नियमित रूप से करीब एक हजार सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। शुक्रवार को अभी तक के सर्वाधिक 1416 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. तारा दत्त रखोलिया ने बताया कि राजा कॉलोनी में दो लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440