नहर में गिरने से घायल हुए मजदूर ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कालाढूंगी वार्ड क्षेत्र में नहर में गिरने से घायल हुए मजदूर ने डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार कालाढूंगी वार्ड नं0-1 निवासी 41 वर्षीय पूरन बाइक से बनी जुगाड़ गाड़ी चला कर निर्माण सामग्री की ढुलाई की मजदूरी करता था। बीते 30 नवम्बर को पूरन अपनी गाड़ी से सीमेंट की सप्लाई लेकर जा रहा था। रास्ते में उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और मार्ग के किनारे नहर में जा गिरी। इस हादसे में पूरन गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें परिजनों ने डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां गुरूवार को उपचार के दौरान पूरन ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440