समाचार सच, हल्द्वानी। विवाह समारोह संघर्ष समिति हल्द्वानी की रविवार को यहां क्रिस्टल बैंकट हॉल में आयोजित बैठक में शादी विवाह समारोह में अब रात 10 बजे के बाद बैंड को नहीं बजाये जाने का निर्णय लिया गया। समिति के पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र ही इस बावत एक ज्ञापन सिटी मजिट्रेट को ज्ञापन प्रेषित डीजे के भांति बैंड को भी रात्रि 10 बजे बैन किये जाने का अनुरोध किया जायेगा।
समिति के मुख्य संयोजक नवीन पांडे सन्नू के नेतृत्व में आयोजित बैठक शादी विवाह समारोह में डीजे की भांति बैंड को भी रात्रि 10 बजे के बाद नहीं बजाये पर चर्चा की गयी। वक्ताओं का कहना था कि उक्त निर्णय के लागू होने से जहां एक ओर विवाह समारोह समय से सम्पन्न हो सकेगा वहीं दूसरी ओर बारात और बैंड बाजों से रोड में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। उनका कहना था कि कैटर्स के द्वारा रात्रि में 12 बजे बाद भोजन व्यवस्था बंद करने से सहायक होगी। बैठक में समिति के सह संयोजक रूपेंद्र नागर ने कहा कि विवाह समारोह में रात्रि में ही 90 प्रतिशत अग्रिम भुकतान भी अनिवार्य किया गया है।
बैठक में विमल तोलिया, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, गोपाल भट्ट, रवप्रीत अरोरा, संजू विनायक, सुबोध अग्रवाल, कलम राजपाल, प्रभु पांडे, विनोद कश्यप, शंकर कश्यप, सोनू कश्यप, नरेंद्र शराष्वत, परमजीत सिंह, रविंद्र बाली, नंदू कर्नाटक, गोपाल गुर्रानी सहित टैंट, बैंकट, लाईट, डीजे, कारीगर, फोटोग्राफर के स्वामी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440