उत्तराखंड में एटीएम काटने का प्रयास, ग्रामीणों के साहस से दबोचे गए बदमाश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड में एक बार फिर एटीएम से छेड़छाड़ की गई। मामला हरिद्वार जिले के रूड़की कोतवाली के गंगनहर थाना क्षेत्र का है। मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने दो बदमाशों को अंदर बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार चावमंडी गोशाला के पास स्थित एटीएम में दो बदमाशों ने एटीएम काटने का प्रयास किया। घास मंडी में घास लेने आए लोगों ने जब इस घटना की जानकारी दी, तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ा। लोगों ने एटीएम का शटर बंद कर दिया था, जिससे बदमाश अंदर ही फंस गए थे।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में बेला तोलिया ने किये उल्लेखनीय कार्य

पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लखनऊ नंबर की बाइक और कटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए। वर्तमान में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440