समाचार सच, नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण में तेजी लगातार जारी है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख को पार कर गया है। बुधवार को कोरोना के 52,509 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार सातवां दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। वहीं, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 12 लाख 82 हजार के पार पहुंच गई है और जांच में तेजी आई है। पिछले 24 घंटे में छह लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है। मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या अब 19,08,254 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 857 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 39,795 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार 12,82,215 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं, मरीजों के ठीक होने की दर देश में 67.19 प्रतिशत है। वहीं दूसरी ओर मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है और अब यह 2.09 प्रतिशत है और 5,86,244 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 30.72 प्रतिशत है। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में चार अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,14,84,402 सैंपल का टेस्ट किया गया है। जिसमें से 6,19,652 सैंपल का टेस्ट मंगलवार को किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440