मंदिर से चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को पुलिस टीम ने चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/चोरगलिया। चोरगलिया थाना पुलिस ने मंदिर से चोरी करने वाली दो शातिर चोरों को मय समान के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके खिलाफ पूर्व में दर्ज तहरीर के आधार पर कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि शिव मंदिर घूसापुर पुजारी गणेश दत्त ने थाना चोरगलिया आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर दो बड़ी व 25-30 छोटी बड़ी पीतल की घंटियां, 01 पीतल का कलश व 1 पीतल का आरती का दिया चुरा लिया है। पुजारी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चोरगलिया में पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया जिसकी विवेचना प्रभारी थानाध्यक्ष उ0नि जगबीर सिंह के सुपुर्द की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा मंदिर में हुई चोरी का तत्काल खुलासा करने एवं संपूर्ण माल बरामद करने हेतु अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विवेचना अधिकारी जगबीर सिंह ने तत्काल चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की गई साथ ही तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलन किया गया साथ ही मुखबिर भी लगाए गए थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त विपरौ गोलदार पुत्र गिरीश गोलदार निवासी मंदिर वाली गली शक्ति फार्म तथा उसके साथी गिरीश आर्या पुत्र कृष्ण राम निवासी हनुमानगढ़ी थाना चोरगलिया को मंदिर से चुराए गए दो बड़ी व 33 छोटी बड़ी पीतल की घंटियों, 01 पीतल का कलश, 01 पीतल का छः मुखी आरती का दिया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूके06बीसी2050 बरामद करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा किया। पकड़े गए अभियुक्तों का पुलिस आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440