नवंबर तक मिलेगा गरीबों को मुफ्त अनाज

खबर शेयर करें

प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाने की घोषणा

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना काल में प्रभावित गरीबों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के विस्तार में 90,000 करोड़ रुपये का खर्च होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 1.75 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है। बीते तीन महीनों में हमने 20 करोड़ गरीब परिवारों के खाते में 31,000 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा 9 करोड़ किसानों के अकाउंट्स में भी 18,000 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।
पीएम ने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार से देश के 80 करोड़ लोगों को अगले 5 महीने तक मुफ्त राशन मिलेगा। गरीब परिवारों के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मिलेगा। इसके अलावा एक किलो चना दाल भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गांवों में श्रमिकों को रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान को तेजी से शुरू किया गया है।
इस स्कीम पर सरकार 50,000 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका की जनसंख्या से ढाई गुना, ब्रिटेन के मुकाबले 12 गुना और यूरोपियन यूनियन से दोगुनी आबादी को हमारी सरकार ने मुफ्त राशन दिया है। उन्होंने कहा कि आज मैं इससे जुड़ी बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि वर्षा के दौरान कृषि सेक्टर में ही सबसे ज्यादा काम होता है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे पा रही है तो इसका पूरा श्रेय किसानों की मेहनत और टैक्सपेयर्स के योगदान को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहारी सीजन है और सरकार ने दिवाली और छठ तक यह सुविधा देने का फैसला लिया है यानी नवंबर के अंत तक यह स्कीम लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार के हर सदस्य को महीने में 5 किलो राशन मुफ्त दिया जाएगा और 1 किलो दाल दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि मार्च से नवंबर तक इस स्कीम पर सरकार की ओर से कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये की रकम खर्च होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440