44 वर्ष पूर्व हुए शिलान्यास का प्रधानमंत्री ने दोबारा किया शिलान्यास व लोकार्पण : शुएब अहमद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुएब अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हल्द्वानी में पुरानी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की सलाह दी है।

यहां चोरगलिया रोड स्थित कैम्प कार्यालय पत्रकारों से वार्ता करते हुए शोएब ने कहा कि 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी आगमन पर समाजवादी पार्टी हल्द्वानी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करते जाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस विरोध प्रदर्शन का कांग्रेस ने झूठा श्रेय लेने का प्रयास किया। इससे पता चलता है, कि कांग्रेस पार्टी का अपना कोई विज़न नहीं है। कहा कि कांग्रेस पार्टी के जमीन खिसकती जा रही है, इसलिए कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर के उत्तराखंड में चुनाव लड़े, जिससे के भारतीय जनता पार्टी को रोका जा सके। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे में लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना का 44 वर्ष बाद एक बार फिर शिलान्यास किया। जबकि उक्त शिलान्यास इससे पहले 1978 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के द्वारा किया जा चुका है। शोएब ने कहा कि भाजपा ऐसी राजनैतिक पार्टी है, जिसमें कुछ नया विकास-निर्माण नहीं होता है। कहा कि जनता इस सबको भली भांति समझ चुकी है और चुनाव में भाजपा को जवाब देने के लिए लालायित है।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440