भक्ति महोत्सव का उद्देश्य धर्म का प्रचार-प्रसार और समाज को एकजुट करना: स्वामी रामगोविंद दास भाई जी

खबर शेयर करें

हरिः शरणम् जन संस्था के तत्वावधान में हल्द्वानी महानगर में 13 से शुरू होगी भव्य श्रीमद भागवत कथा, 19 को होगा निःशुल्क 111 कन्याओं का सामूहिक विवाह

समाचार सच, हल्द्वानी। हरिः शरणम् जन संस्था के तत्वावधान में हल्द्वानी महानगर एमबी इंटर कालेज मैदान में होने वाली भव्य श्रीमद भागवत कथा एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 13 नवम्बर से प्रारंभ होगी। साथ ही 19 को निःशुल्क 111 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी है। उक्त जानकारी यहां हमारे संवाददाता को हरिः शरणम् जन संस्था के प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास भाई जी ने एक मुलाकात में दी। उन्होंने बताया कि कुमाऊं में इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य धर्म का प्रचार, प्रसार और समाज के लोगों एक एकजुट करना है।

10 को महिला सशक्तिकरण को समर्पित 501 महिला निकालेगी कार रैली
हरिः शरणं जन संस्थापक हरगोविंद दास भाई ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को समर्पित 501 महिला कार रैली आयोजन 10 नवम्बर को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में किया जा रहा है। कार रैली एफटीआई मैदान से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम स्थल एमबी इन्टर कालेज मैदान तक निकाली जायेगी।

यह भी पढ़ें -   १३ दिसम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

12 को ग्यारह सौ महिलायें निकालेगी भव्य मंगल कलश यात्रा, हैलीकाप्टर से होगी पुष्पा वर्षा
हरिः शरणं जन संस्थापक हरगोविंद दास भाई ने बताया कि 12 नवम्बर को नव युवक संघ के दारा भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें 11 सौ महिलायें भागीदार करेंगी। साथ ही यात्रा के माध्यम से संघ परिवार के द्वारा श्रीमदभागवत जी की पालकी को आयोजन स्थल तक लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा का स्वागत हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा कर किया जायेगा जो कि अदभुत दृश्य होगा।

13 से श्रीमदभागवत कथा का प्रारभ्भ, प्रसिद्ध कथा वाचक मृदुल कृष्ण शास्त्री करेंगे लीलाओं का वर्णन
हरिः शरणं जन संस्थापक हरगोविंद दास भाई ने बताया कि 13 नवम्बर से एमबी इन्टर कालेज के मैदान में श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ होगी। जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक मृदुल कृष्ण शास्त्री के श्री मुख से प्रभु की लीलाओं का वर्णन होगा। उन्होंने बताया कि कथा के प्रथम दिन शुभारम्भ देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की वीरांगनाओं द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज, आरक्षण नियमावली जारी

19 को होगा निःशुल्क 111 कन्याओं का सामूहिक विवाह
हरिः शरणं जन संस्थापक हरगोविंद दास भाई ने बताया कि 19 नवम्बर को निःशुल्क 111 कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा। बारात जौहर मिलन केंद्र दो नहरिया से प्रातः 9 बजे निकलेंगी, बारात का आयोजन जौहर संस्कृति एवं वैलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जायेगा, वहीं बारात का स्वागत गौरखा व बंगाली समाज के लोगों द्वारा किया जायेगा।

कार्यक्रम स्थल में प्रतिदिन रेड क्रांस सोसाइटी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जब अनमोल सिद्धि संस्था द्वारा नेत्रदान, देहदान शिविर भी लगाया जायेगा। वहीं 15 नवम्बर को दिन में 2 बजे से सायं 6 बजे तक रवि रोटी बैंक द्वारा डेन्टल चिकित्सा शिविर लगेगा। जबकि 17 नवम्बर को रोटरी क्लब हल्द्वानी द्वारा दिन में 2 बजे से सायं 6 बजे तक नेत्र चिकित्सा शिविर तथा 18 नवम्बर को रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा प्रातः 8 बजे से दिन में 12 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440