सामान के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, पैसे देने वाले ने साथी के साथ मिलकर दुकानदार को पीटा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सामान के पैसे मांगना दुकानदार को भारी पड़ गया, पैसे देने वाले ने साथी की साथ मिलकर दुकानदार के साथ गाली गलौच, मारपीट करते हुए मोबाइल फोन व नगदी छीन ली। पुलिस ने जांच कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
तरूण शर्मा, पुत्र ख्याली दत्त शर्मा निवासी जोशीखोला (डाबर) बेतालघाट द्वारा थाना बेतालघाट में आकर तहरीर दी गई कि बीते बुधवार को जब वह अपनी बाईक से घर जा रहा था इसी समय अचानक कुंदन सिंह पुत्र श्री राजेंद्र सिंह, निवासी घंघरेटी, तहसील बेतालघाट ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी बाईक रोककर चाबी निकाल ली और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट प्रारम्भ कर दी साथ ही उसका मोबाइल फोन व नकदी भी छीन ली। प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर थानाध्यक्ष बेतालघाट के कुशल नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास प्रारम्भ कर दिए थे। विवेचना के दौरान थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा आज उक्त मारपीट गाली-गलौज की घटना में शामिल मुख्य आरोपी कुंदन सिंह पुत्र श्री राजेंद्र सिंह, निवासी घंघरेटी, तहसील बेतालघाट को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
विवेचना के दौरान पुलिस संज्ञान में आया कि शिकायतकर्ता द्वारा आरोपियों को हार्डवेयर का सामान दिया गया था जिसका पैसा इन्होने देना था। कुछ दिन पहले शिकायकर्ता ने इनसे सामान के पैसे माँगे तब आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440