डेढ़ वर्ष पूर्व लापता पौड़ी के युवक का कंकाल इस जंगल में पड़ा मिला, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। डेढ़ साल पूर्व लापता पौड़ी के युवक का कंकाल यहां के सल्ट विकासखंड के मरचूला के जंगल में पड़ा मिला है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वन कर्मियों को सफाई के दौरान उसका कंकाल मिला।

जानकारी के अनुसार विगत शनिवार की सुबह वन कर्मी मरचूला के जंगल की सफाई के लिए पहुंचे थे। सफाई करते समय एक पेड़ के नीचे उन्हें मानव कंकाल (human skeleton) मिला। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर उसकी पैंट की जेब टटोली तो यहां मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान जीवई, पौड़ी गढ़वाल निवासी श्रवण सिंह (32) पुत्र आनंद सिंह के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी रानीबाग में चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान

परिजनों के मुताबिक युवक दिल्ली में नौकरी करता था जो डेढ़ साल पूर्व अचानक लापता हो गया। तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक पेड़ पर रस्सी लटकी मिली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पांच-छह माह पूर्व युवक इस रस्सी के सहारे फंदे पर झूला, इससे उसकी मौत हो गई। लंबा समय होने से शव कंकाल में बदल गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें -   १८ मई २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

The skeleton of a young man from Pauri who went missing one and a half years ago was found lying in this forest, created a stir.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440