तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलटी, चालक घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जिले के भीमताल क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गई। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय निवासी हेमंत के अनुसार, एक स्थानीय युवक अपने परिचितों को छोड़कर घर लौट रहा था, तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे का वीडियो पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को नहर से बाहर निकाला और प्राथमिक सामुदायिक केंद्र पहुंचाया, जहां घायल का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, महापौर गजराज खुद उतरे मैदान में

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़कों के किनारे लंबे समय से पैराफिट या रेलिंग नहीं हैं, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत और प्रशासन को कई बार पत्र लिखे गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इससे पहले भी इसी स्थान पर दोपहिया वाहन, ट्रक समेत कई अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। पैराफिट और रेलिंग की अनुपस्थिति को इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल नहर के किनारे रेलिंग या पैराफिट बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि इन सुरक्षा उपायों से खासकर रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440