टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास…

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और भारत को 2011 में विश्वविजेता का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मैन ऑफ द सीरीज रहे युवराज सिंह ने 18 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी हैं। 37 वर्षीय युवराज सिंह अपने दमदार बल्लेबाजी और फील्डिंग के दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं।
मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान उन्होंने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि अब वो कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगे। युवराज के साथ उनकी पत्नी हेजल और मां शबनम भी मौजूद रहीं।

युवराज सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज 2000 में केन्या के खिलाफ किया था और 2003 के वर्ल्ड कप में भी दमदार प्रदर्शन किया था। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपना अहम योगदान दिया था। इसी सीरीज में उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सभी का दिल भी जीता था। वहीं, 2011 के विश्वकप में जब भारत चौंपियन बना था तो भला युवराज सिंह के योगदान को कोई कैसे भूल सकता है जब कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ते हुए और खून की उल्टियां करते हुए उन्होंने भारत को वर्ल्ड कप दिलाया था।

यह भी पढ़ें -   14 मार्च 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 9 मैचों में 90.5 के जबरदस्त औसत से 362 रन बनाए थे। उन्होंने 15 विकेट भी झटके थे। हालांकि इसके बाद युवराज सिंह के करियर में उतार चढाव आते रहे हैं और 2015 के विश्वकप में भी वो टीम का हिस्सा नहीं हो सके थे।
युवराज सिंह का अंतरराष्ट्रीय करियरःयुवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट मैच खेले हैं और 1900 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं। जबकि वनडे मैच की बात करें तो युवराज सिंह ने 304 वनडे मुकाबलों में 87.68 के औसत से 8701 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी-20 में भी युवराज का आंकड़ा लाजवाब हैं जहां उन्होंने 58 मैच में 1177 रन बनाए हैं और 8 अर्धशतक जड़े हैं। युवराज सिंह ने अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबला 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440